चम्पावत : जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कुल 32 मामले सामने आए हैं। इसमें रात में आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना बुलेटिन में 23 और दिन में आए 9 मामले शामिल हैं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि दिन में आए मामलों में चम्पावत में ट्रुनेट में पांच लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें जिला अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स व उसके दोनों बेटे संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा धरसौं का एक व्यक्ति और तामली की एक महिला पाजीटिव मिली है। जबकि लोहाघाट में आरटीपीसीआर में 3 लोगों व पाटी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। तामली में नेटवर्क सुविधा न होने के कारण महिला से संपर्क नहीं हो पाया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तामली जा सकती है।
जबकि रात को जारी हुए कोरोना बुलेटिन में 23 नए मामले सामने आए हैं। संभावना है कि इसमें 19 मामले टनकपुर-बनबसा और चार मामले चम्पावत-लोहाघाट क्षेत्र के हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमितों को ट्रैस कर उन्हें आइसोलेट करने की तैयार की जा रही है।