चम्‍पावत में सीएयू के काउंसलर का स्‍वागत करते पदाधिकारी।

चम्पावत : उत्तराखंड में क्रिकेट खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार प्रयासरत है। एसोशिएशन बनने के बाद अब राज्य में क्रिकेट को नई पहचान देने का काम किया जा रहा है। ताकि प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय फलक पर छाने का मौका मिल सके। इसके लिए उत्तराखंड के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में क्रिकेट एकेडमी खोली जाएगी।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

यह बात कही क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड के काउंसलर दीपक मेहरा ने। वह इन दिनों कुमाऊं दौरे पर हैं और रविवार को वह चम्पावत पहुंचे। यहां पहुंचने पर जिला पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में खेल गतिविधियों को ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है। यहां प्रतिभाएं काफी हैं, लेकिन उन्हें बेहतर माध्यम और मंच नहीं मिल पाता है। अब उत्तराखंड में क्रिकेट एसोशिएशन बनने के बाद हमारा फोकस है कि नई प्रतिभाएं यहां से उभर सकें। कहा कि इसके लिए सभी जिले की एसोशिएशनों को सहयोग व मदद की जाएगी। उन्होंने चम्पावत के जीआईसी खेल मैदान का निरीक्षण किया और मैदान को देखकर कहा कि यहां अपार संभावनाएं हैं। कहा कि यहां से कई प्रतिभा निकल सकती हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है। पहाड़ में मैदान की कमी होने से युवा क्रिकेटरों को उचित माध्यम नहीं मिल रहा है। सीएयू पूरे प्रदेश के पहाड़ और मैदान के क्षेत्रों में क्रिकेट एकेडमी भी खोलने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिन खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह 7 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस मौके पर क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ चम्पावत के सचिव नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, हेमंत वर्मा, क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, प्रदीप गडिय़ा, रामचंद्र पांडे, विकास साह, रोहित बिष्ट, हिमांशु वर्मा, दीपक जोशी, मयूख चौधरी, तुषार वर्मा, तरुण वर्मा, कपिल खर्कवाल, नरेंद्र अधिकारी, महेश नाथ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here