नैनीताल : लाकडाउन-4 के लागू होने और सुप्रीम कोर्ट व यूजीसी के आदेशों के बाद आखिरकार देश भर में विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं। जिसके तहत लंबे इंतजार के बाद 14 सितंबर से कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी शुरू होंगी। कोरोना की वजह से परीक्षा प्रणाली में बदलाव देखने को मिलेगा। परीक्षा देने आए छात्रों को नियमों का ध्यान रखना जरूरी है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि परीक्षा को तीन पालियों में कराया जाएगा। हर पाली में परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज करना जरूरी है। परीक्षार्थी की महाविद्यालय प्रवेश के दौरान ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी, तभी महाविद्यालय में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहले जहां एक कक्ष में 60 विद्यार्थियों को बैठाया जाता था, अब केवल 30 विद्यार्थियों को ही सामाजिक दूरी के साथ परीक्षा कक्षों में बिठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा में लगभग 48 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 14 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।