चम्पावत : कांग्रेस ने देशव्यापी आह्वान पर शनिवार को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए थाली बजाकर बेरोजगारी को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बेरोजगारों ने थाली बजाकर केंद्र व राज्य सरकार पर छलावा करने का आरोप लगाया।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
चम्पावत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ ने अपने आवास पर थाली बजाई। उनका कहना था कि केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के बजाए उन्हें ठग रही है। जिला महामंत्री विकास साह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री व सभासद रोहित बिष्ट, युकां नगर अध्यक्ष तरूण वर्मा, युकां जिला महामंत्री चिराग फत्र्याल सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर थाली बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार बेरोजगारी से मुद्दा भटाकर युवाओं को भ्रमित कर रही है। वर्तमान में जहां देश की जीडीपी की हालत माइनस 23 पहुंच गई है और देश के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। बेरोजगार नौजवानों के लिए रेलवे से लेकर जितने भी सेंट्रल बोर्ड हैं, उनकी भर्ती टालने के लिए षड्यंत्रपूर्ण तरीके से एकीकृत भर्ती टालने के लिए षड्यंत्रपूर्ण तरीके से एकीकृत भर्ती का जुमला उछाला गया है।
कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस निर्णय की निंदा की और थाली बजाकर विरोध जताया। कहा कि यह सरकार बेरोजगारों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रही है।


