चम्पावत : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम भट्ट को छात्र नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही इस दौरान परीक्षा प्रभारी जगदीपक जोशी को भी सम्मानित किया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। छात्र हितों के लिए वह हमेशा तत्पर और सहयोग की भावना रखते हैं। उम्मीद जताई कि वह इसी तरह महाविद्यालय के विकास के लिए लगे रहेंगे और छात्र हितों के लिए परस्पर सहयोग करेंगे। सम्मानित करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित कार्की, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नाथ सिंह बोहरा, अंकित खर्कवाल, योगी तिवारी शामिल रहे।