देहरादून : प्रदेश में अब उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) से अब सभी लोगों को नौकरियां मिलेंगी। सरकार ने अब सभी बेरोजगारों व प्रवासियों के लिए रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं। साथ ही पर्यटन सेक्टर को उबारने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन योजना भी शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें तमाम निर्णय लिए गए। बैठक में प्रमुख निर्णय यह रहा कि उपनल के जरिए अब प्रदेश में सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जा सकेगी। लेकिन इसमें पूर्व सैनिक के आश्रितों को पहली प्राथमिकता मिलेगी। प्रदेश में अन्य आउटसोर्स कंपनी न होने पर सरकार ने यह नई व्यवस्था की है।
सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए देगी डिस्काउंट कूपन
प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पर्यटकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट कूपन स्कीम की मंजूरी दे दी है। इसके तहत पर्यटकों को कम से कम तीन दिन की बुकिंग करानी जरूरी होगी। इसके बाद उन्हें एक हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से तीन हजार रुपये या होटल के किराये का 25 प्रतिशत, में जो न्यूनतम होगा, उतनी राशि का कूपन दिया जाएगा। पर्यटकों को उत्तराखंड आने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। पर्यटन कैटेगरी में पंजीकरण के पश्चात होटल और होम स्टे में ठहरने का विकल्प चुनना होगा। पंजीकरण के बाद ही प्रोत्साहन कूपन जारी किया जाएगा, जिसे भुगतान के दौरान होटल में दिखाना होगा।
कहां मिलेगा योजना का लाभ और कहां नहीं —
– चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ
– राज्य की कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा
– देहरादून के मसूरी, चकराता व ऋषिकेश में मिलेगा लाभ
– हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में भी मिलेगा लाभ
– कोटद्वार को छोडक़र पूरे पौड़ी गढ़वाल जिले, काठगोदाम व हल्द्वानी को छोड़ नैनीताल जिले में मिल सकेगा लाभ
– ऊधमसिंह नगर जिले में नहीं मिलेगा कूपन योजना का लाभ