चम्पावत : अब चम्पावत में भी कोरोना लगातार फैल रहा है। शनिवार को शाम तक चम्पावत में 6 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि रुडक़ी से आया एसएसबी का एक जवान कोरोना पॉजीटिव मिला है। जबकि सेना के तीन जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा धौन में एनएच चौड़ीकरण निर्माण में काम करने वाला लखीमपुर खीरी का 24 वर्षीय मजदूर पाजीटिव मिला है। आठ माह पूर्व लाकडाउन से चम्पावत में फंसे धामपुर के 25 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित पाया गया है। संक्रमितों को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जल्द ही संक्रमित मिले व्यक्तियों के क्षेत्र व उनके जुड़े लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी।