टनकपुर : कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी का कहना है कि उत्तराखंड में कोराना की महामारी दिनों-दिन लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन इस बीमारी के इलाज को ढूंढने व इससे मुकाबले में डबल इंजन की सरकारें फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि महामारी ऐसी ही फैलती रही तो भारत के सामने एक बहुत बड़ा संकट आ जाएगा
एक बयान जारी कर चौधरी ने कहा कि सरकार को जल्दी से जल्दी इस बीमारी के इलाज को ढूंढने में ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 11 फरवरी को ही इस बीमारी के बारे में सरकार को चेताया था। लेकिन उस समय सरकार में बैठे लोगों ने राहुल गांधी जी का मजाक उड़ाया। जिसका नतीजा आज सामने है। जनमानस के सामने एक बहुत बड़ी समस्या रोजगार की भी है। आदमी घर बैठे-बैठे कहां से खाएगा, सरकार ने उसकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय है। डबल इंजन की सरकार इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रही है। वर्तमान में दुकानदार, कारपेंटर, मिस्त्री, प्लंबर, छोटे व्यापारी, ठेला, फड़ व्यवसायी, टुकटुक रिक्शा व ट्रांसपोर्ट चालक सहित तमाम लोगों के सामने बहुत बड़ी समस्या आर्थिक मंदी की आ रही है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी ने कहा है कि लोगों का ध्यान भूखमरी, बेरोजगारी और अन्य आर्थिक समस्याओं, मंदी आदि से हटाने के लिए सरकार सीमा पर तनाव का बहाना बना रही है। लोग भूखमरी, बेरोजगारी, मंदी व महंगाई से त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहे हैं। इस दिशा में सरकार को प्रभावी व कारगर कदम उठाने की जरूरत है।