चम्पावत : महज कुछ रुपयों के लिए जहां भाई-भाई व दोस्तों के बीच में झगड़े हो जाते हैं, वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें उनके असली हकदार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। ऐसी ही ईमानदारी की मिशाल पेश की है चम्पावत के व्यापारी रितेश राय ने।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
व्यापारी रितेश राय की चम्पावत के मादली में रियल एडवेंचर नाम से प्रतिष्ठान है। उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में बीते रोज गुरुवार को किसी व्यक्ति के कुछ पैसे गिर गए थे। शुक्रवार को उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की और कहा कि जिस व्यक्ति के वह रुपये हैं वह पहचान बताकर ले जा सकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से उस रुपये के हकदार खड़ी बाजार निवासी अंकित पांडेय तक पहुंची। वह रितेश राय की दुकान पर आए और रुपयों की पहचान बताई। संतुष्ट होने और सही पहचान बताने पर राय ने अंकित को उनके पैसे लौटा दिए।
यह वाकया सभी के लिए प्रेरणादायक और सीख लेने वाला है। रुपयों के लालच में ना आकर ईमानदारी का परिचय रितेश राय के द्वारा दिया गया है। लोगों का कहना है कि समाज में ईमानदारी अभी भी जिंदा है और रितेश ने इसकी एक मिसाल पेश की है। सभी लोग रितेश राय की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।