चम्पावत : स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश कंट्रोल रूम की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के तहत आज चम्पावत जिले में कुल 24 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें टनकपुर में 12 लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं। इसमें कुछ मामले कल देर रात और आज सुबह आए भी शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि टनकपुर में आज बुलेटिन के तहत 12 मामले सामने आए हैं। इसमें 30 वर्षीय, 31 वर्षीय दो महिला व 18 वर्षीय एक युवती है। जबकि अन्य 18 वर्ष से लेकर 48 वर्ष तक के व्यक्ति शामिल हैं। जबकि चम्पावत में पांच लोगों के पाजीटिव मिलने की सूचना है। सीएमओ ने बताया कि पाजीटिव आए लोगोंं को ट्रैस किया जा रहा है और उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।