लोहाघाट : प्रधानमंत्री फेरी व्यवसाय आत्मनिर्भर योजना के तहत नगर पंचायत लोहाघाट के फड़, रेहड़ी व्यवसायियों को ब्याज रहित ऋण का लाभ लेने के लिए परिचय पत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने व्यवसायियों से योजना का लाभ उठाने को कहा।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
नगर पंचायत कार्यालय में फेरी व रेहड़ी व्यवसायियों के साथ बैठक की गई।सिटी मैनेजर महेश चौहान ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि फेरी व्यवसाय हेतु वित्तीय सहायता के लिए दस हजार रूपये तक के ब्याज रहित ऋण, नियमित पुन: भुगतान के प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा की जानकारी दी। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत फेरी व्यवसायियों को आजीविका सुधार हेतु प्रमाण पत्र और परिचय पत्र दिए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सिटी मैनेजर महेश चौहान आदि फड़ व रेहड़ी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने रेहड़ी व फड़ व्यवसायियों से योजना का लाभ लेने को कहा। साथ ही बताया कि डीएनयूएलएम योजना के तहत स्वत: रोजगार के लिए किसी भी व्यापारी को अपने व्यवसाय के विकास व नवीन व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमल कुमार आदि मौजूद रहे।