टनकपुर : क्षेत्र में प्रशासन ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए क्षेत्र में दो नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मामलों से लोग जहां दहशत में हैं और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
उपजिलाधिकारी दयानन्द सरस्वती ने बताया कि प्रशासन ने क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से कर्मचारी कालोनी और घसियारी मंडी को एहतियात बरतते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि नगर का एक हिस्सा भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आया है, वहां तीन कोरोना मामले मिले हैं। उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट बनाए गए क्षेत्रों के लोगों से घर पर ही रहने को कहा है और कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है।