चम्पावत : टनकपुर में तो कोरोना का कहर बरकरार है ही। अब चम्पावत नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना लगातार फैल रहा है। आज टनकपुर में 36 मामले आए हैं। जबकि चम्पावत में पांच कोरोना पॉजीटिव मिले हैं।
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि टनकपुर में आज बुलेटिन के अनुसार 20 कोरोना पाजीटिव आए हैं। जबकि 15 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार की सुबह आई और एक व्यक्ति एंटीजन टेस्ट में पाजीटिव मिला है। डॉ. उमर ने बताया कि टनकपुर में आए पाजीटिव लोगों में वार्ड संख्या पांच की 36 वर्षीय एक महिला शामिल है। जबकि एसबीआई के 10 कर्मचारी पॉजीटिव मिले हैं। बनबसा के चंदनी में दो, एक घसियारा मंडी और एक सीमेंट रोड में रहने वाले संक्रमित मिले हैं। इनमें 50 की उम्र से ज्यादा के चार और 17 वर्षीय व 19 वर्षीय युवक सहित आदि संक्रमित लोग शामिल हैं। एक व्यक्ति एंटीजन टेस्ट में पाजीटिव मिला है।