टनकपुर : प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए टनकपुर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। माइक्रो कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया और बताया कि वहां जल्द कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी।
एसडीएम दयानंद सरस्वती की अगुवाई में टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों ने कहा कि वह आवश्यक होने पर ही बाजार आएं और मास्क व सेनेटाइज का प्रयोग अवश्य करें। चेतावनी दी कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कोरोना नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बाजार आए लोगों से कहा कि वह अनावश्यक रूप से बाजार बिल्कुल न आएं। कहा कि सामाजिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। बता दें कि टनकपुर क्षेत्र में कोरोना लगातार फैल रहा है और प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं। जिसके तहत बुधवार को प्रशासन व पुलिस टीम की नगर में निरीक्षण किया। इस दौरान कल ही बनाए गए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि जल्द ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोरोना सैंपलिंग कराई जाएगी। इस दौरान सीओ विपिन पंत, तहसीलदार खुशबू पांडेय, एसओ जसवीर चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, कांस्टेबल सचिन कुमार, उमेश गिरी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here