देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर तीन दिन के लिए आइसोलेट होंगे। उनके ओएसडी अभय रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसके बाद सीएम ने खुद आइसोलेट रहने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राज्य कैबिनेट की होने वाली बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले भी सीएम आइसोलेट हुए थे और अब उनके ओएसडी और मुख्यमंत्री कार्यालय के पांच स्टाफ कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम ने तीन दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है।