चम्पावत : जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में आज 13 नए मामले सामने आए हैं।
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि टनकपुर में आरटीपीसीआर सैंपल के तहत 7 व 2 लोग ट्रुनेट टेस्ट में पाजीटिव आए हैं। जिसमें एक व्यक्ति सीमेंट रोड, एक व्यक्ति विष्णुपुरी कॉलोनी, एक व्यक्ति वार्ड नंबर तीन, दो व्यक्ति वार्ड नंबर दो और एक व्यक्ति घसियारा मंडी का रहने वाला है। जबकि दो अन्य ट्रुनेट टेस्ट में पाजीटिव पाए गए हैं।
जबकि चम्पावत में आरटीपीसीआर में बालेश्वर वार्ड की 30 वर्षीय एक महिला, नागालैंड से आया 48 वर्षीय फौजी और क्वैराला घाटी पेयजल योजना में काम के लिए आया 24 वर्षीय मजदूर व उसके साथ आया 19 वर्षीय मजदूर युवक भी संक्रमित मिला है। जबकि ट्रुनेट टेस्ट में जिला जजी में कार्यरत 59 वर्षीय एक कर्मी और आईटीबीपी का 32 वर्षीय जवान कोरोना पाजीटिव मिला है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है।