चम्पावत : पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान जारी है। टनकपुर में पुलिस ने अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 81.71 स्मैक बरामद की है।
टनकपुर में पुलिस व एसओजी ने संयुक्त अभियान चलाया। शारदा स्टोन क्रेशर स्थित शारदा घाट के पास सेे अभियुक्त सद्दाम पुत्र अकील अहमद के कब्जे से 51.16 ग्राम स्मैक तथा फैजान पुत्र अकील अहमद से 30.55 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों भाई निवासी वार्ड-8 नई बस्ती फतेहगंज, बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने टनकपुर थाने में धारा 08, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है। बताया जा रहा है कि दोनों स्मैक तस्कर भाई बरेली से स्मैक खरीदकर पहाड़ी क्षेत्रों की ओर इसकी सप्लाई करते हैं। पुलिस टीम में सीओ विपिन पंत, एसएसआई योगेश दत्त, एसआई वीरेंद्र सिंह रमोला, सिपाही मतलूब खान, शाकिर अली, मुस्तफा अंसारी, सचिन कुमार शामिल रहे।