चम्पावत : सीमांत बकोड़ा के ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन कर मंच-बकोड़ा सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने सड़क में लगी वन आपत्ति को हटाने की पुरजोर मांग की। कहा कि वह पिछले लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है।दो
माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की धमकी दी है। कहा कि सड़क नहीं होने से ग्वानी, स्यूतोला, मटकाड़ा, अखेरी, बकोड़ा और मोस्टा की तीन हजार से अधिक की आबादी यातायात सुविधा से वंचित है। उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द सड़क को वन आपत्ति से हटाने की मांग की है।
प्रदर्शन करने वालों में बकोड़ा प्रधान महेन्द्र सिंह, धर्म सिंह, विनोद सिंह, दयाल सिंह, सुंदर सिंह, दिनेश सिंह, फतेह सिंह, चंचल सिंह आदि शामिल रहे।