चम्पावत : लोक निर्माण विभाग लोहाघाट खंड में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार उप्रेती कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्हें राजकीय चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया है। उप्रेती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़ंप मचा है। लोनिवि के ईई एलडी पलडिय़ा ने बताया कि लोनिवि कार्यालय को एहतियातन 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। उन्होंने कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।