चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र की रहने वाली कुंजिका वर्मा ने 10 दिन में  पेंटिंग से गणपति के 10 मनमोहक  चित्र बनाएं हैं। जिसमें कुमाऊं कि ऐपण  कला से तैयार गणेश भगवान के चित्र अत्यंत मनमोहक हैं। कुंजिका  ने बताया कि  10 दिनों तक वह रोज  रात के 2:00 बजे तक  पेंटिंग बनाती थी  तब जाकर वह 10 दिन में 10 गणपति की पेंटिंग तैयार कर पायी। कुंजिका ने कला विषय में एमए. किया है तथा वह हर त्योहार पर अपनी कला के माध्यम से कुछ न कुछ कलाकृति बनाती हैं। रक्षाबंधन में उन्होंने हजारों की संख्या में राखियां तैयार की थी जो उनके वेब पेज कुंज आर्ट्स वर्क से हाथों हाथ बिक गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here