टनकपुर : भारतीय स्टेट बैंक टनकपुर के एक कर्मचारी के कोरोना पाजीटिव आने के बाद बैंक को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बीते रोज सोमवार को टनकपुर में 18 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी, जिसमें एक एसबीआई कर्मी भी शामिल है। प्रबंधक श्रीनिवास ने बताया कि कर्मचारी के पाजीटिव पाए जाने के बाद बैंक को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक के कर्मचारियों को क्वारंटाइन रहने को कहा गया है और उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। बैंक के बंद रहने की सूचना बैंक गेट व परिसर में चस्पा कर दी गई है।