टनकपुर : दो साल के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस का सौतेला बाप पर शक सही साबित हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दो रोज पहले शबाना पत्नी राजू मियां मूल निवासी ग्राम नागतरा थाना गाजीपुर, जिला गाजीपुर, हाल निवासी वार्ड नंबर चार टनकपुर ने तहरीर दी थी। जिसमें उसने नरेश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम मोईता थाना देवरिया जिला पीलीभीत पर आरोप लगाए थे कि आरोपी के द्वारा उसके दो वर्षीय पुत्र सोनू को दीवार में पटका और उसके पेट व छाती पर लात मार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही उसने शबाना को भी जान से मारने की भी धमकी दी और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने नरेश को आर्मी आवास की ओर जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वहां से बनबसा की ओर जा रहा था और वह वहां से पीलीभीत जाने मा प्लान बना रहा था। पुलिस टीम में सीओ विपिन पंत, एसओ जसवीर चौहान, एसएसआई योगेश दत्त, सिपाही सचिन कुमार, साकिर अली, अमित चौधरी, उमेद सामंत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here