सेवानिवृत्‍त राजकीय वाहन चालक देवकी नंदन चौबे।

चम्पावत : 33 साल की राजकीय सेवा के बाद जिला बचत कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक देवकी नंदन चौबे सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। कोरोना महामारी के चलते उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वाहन चालक संघ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई और चौबे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
देवकी नंदन चौबे ने वर्ष 1987 में उत्तर-प्रदेश के इलाहाबाद से अपनी राजकीय सेवा की शुरूआत की थी। उसके बाद देहरादून, नैनीताल और चम्पावत में रहकर सेवाएं दी। वाहन चालक महासंघ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष कैलाश चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद ढेक, दीपक कुमार, राकेश मुरारी, दीप वर्मा, बालादत्त जोशी, दीपक देऊपा, नवीन पांडेय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here