टनकपुर : क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही टनकपुर में 11 मामले आए थे और 24 घंटे बाद ही टनकपुर में 19 नए मामले सामने आए हैं।
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि जिले में सोमवार की रात 19 नए कोरोना पाजीटिव मरीज मिले हैं। जो सभी टनकपुर के हैं। इनमें 19 साल की एक महिला भी शामिल है। जबकि अन्य 19 से लेकर 55 वर्ष तक के व्यक्ति शामिल हैं। टनकपुर में संक्रमित क्षेत्रों में आरटीपीसीआर सैंपलिंग लगातार हो रही है। इसी का नतीजा है कि कोरोना के मामले भी लगातार पकड़ में आ रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को ट्रैस कर उनको आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर उनका भी सैंपल लिया जाएगा।