टनकपुर : टनकपुर में दो साल के मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। परिजन बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे, इतने में पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का शक मृतक बच्चे के सौतेला पिता पर हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात टनकपुर के वार्ड संख्या चार रेलवे कॉलोनी में नरेश कुमार के दो साल के मासूम बेटे सोनू की अचानक तबीयत खराब हो गई और परिजन उसे तुरंत संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्साधिकारी डॉ.निहाल अख्तर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि बच्चे के पेट में दर्द हुआ तो उसे दवाई दी गई। दवाई खाने के बाद भी दर्द नहीं रूका तो बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दर्द के लिए खिलाई गए दवा का रिएक्शन होने के कारण बच्चे की मौत हो सकती है। लेकिन पुलिस को मौत की वजह कुछ और ही लग रही है। बच्चे का पिता सौतेला बाप है। एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि मौत के पीछे कुछ और की कारण संदेह में आ रहा है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे के मौत के पीछे उसके सौतेले पिता का हाथ हो सकता है। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। एसओ का कहना है कि मामला संदेहपूर्ण होने के कारण उसकी गहनता से जांच की आवश्यकता है। जांच और पूछताछ के बाद यदि हत्या सिद्ध होती है तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।