चम्पावत : 
मोटर स्टेशन में स्थित विदेशी शराब की दुकान में सेल्समेन द्वारा एक क्वार्टर को 10 रुपया ज्यादा बेचना भारी पड़ गया। आबकारी निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए शराब की दुकान का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायत पर रविवार को आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी ने छापेमारी की। आबकारी निरीक्षक ने एक अनजान व्यक्ति से शराब की दुकान से एक क्वार्टर मैकडॉवॉल मंगाया। सेल्समैन द्वारा एक क्वार्टर पर जो कि ₹140 का आता है, उसमें ₹10 अतिरिक्त लेना पाया गया। 10 रुपये ज्यादा लेना शराब की दुकान पर इतना भारी पड़ गया। आबकारी विभाग द्वारा ओवर रेटिंग करने पर 50000 का जुर्माना काटा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here