देहरादून / हल्द्वानी । पुत्र के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट की पाजीटिव आई है। पिता-पुत्र दोनों आइसोलेट हैं। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत का देहरादून में मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम और उसके बाद भाजपा का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वापसी बीजेपी में हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी सहित तमात भाजपाई मौजूद थे। बताया गया कि दोनों कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र भी मौजूद रहे। वहां से जब वह हल्द्वानी आए तो दो दिन बाद उन्हें बुखार की शिकायत हुई और अस्पताल में भर्ती कर उनका कोरोना सैंपल लिया गया। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद पिता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह भी संक्रमित पाए गए।
पिता-पुत्र को सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। उनके कोरोना पाजीटिव आने के बाद कई भाजपा नेता टेंशन में हैं, क्योंकि देहरादून में गृह प्रवेश व भाजपा के कार्यक्रम में कई नेता संपर्क में आने की संभावना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने संपर्क में आए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here