चम्पावत : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में शनिवार को जिले में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें एक महिला भी शामिल है। जबकि जिला अस्पताल चम्पावत में एक बुजुर्ग व टनकपुर में 3 लोग एंटीजन टेस्ट में पाजीटिव पाए गए हैं।
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि शनिवार को जारी हुए बुलेटिन में 6 कोरोना मामले आए हैं। जिनमें पांच मामले टनकपुर के हैं। इनमें 60 वर्षीय एक महिला सहित 25 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय, 58 वर्षीय व्यक्ति और 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जबकि पाटी के मूलाकोट क्षेत्र के 61 वर्षीय एक बुजुर्ग शनिवार को जिला अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। वहीं, टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय द्वारा किए गए एंटीजन टेस्ट में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है, आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए संक्रमितों को आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है।