कुमाऊं पोस्ट, चम्पावत : जिले में कोरोना मामलों की बढ़त जारी है। शुक्रवार को जारी हुए कोरोना बुलेटिन में जिले में 6 कोरोना मामले सामने आए हैं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आए एसएसबी पंचम वाहिनी चम्पावत के तीन जवानों का कोरोना सैंपल लिया गया था। जिसमें 33, 30 और 35 वर्ष के तीनों जवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जबकि लोहाघाट आईटीबीपी का भी 46 वर्षीय एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा लोहाघाट के विशंग क्षेत्र का 24 वर्षीय एक युवक और टनकपुर में 41 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों को आइसोलेट कर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कर उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।