कुमाऊँ पोस्ट, चम्पावत। शासन ने 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उनको अन्य जिलों में स्थानांतरित किया है। नए मुख्य सचिव की तैनाती के बाद शासन प्रशासन में फेरबदल का दौर जारी है।
शासन ने चम्पावत की डिप्टी कलेक्टर शिप्रा जोशी का तबादला अल्मोड़ा किया है। शिप्रा जोशी वर्तमान में पाटी की एसडीएम के तौर पर कार्यरत हैं। आज हुए तबादलों में पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। राहुल कुमार गोयल को अपर आयुक्त कर देहरादून तथा मोहन सिंह बर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून बनाया गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षणाधीन छह पीसीएस अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में तैनाती मिली है। जिनमें से गौरव पांडेय को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा, हिमांशु कफल्टिया डिप्टी कलेक्टर चम्पावत, जितेंद्र वर्मा डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, कुमकुम जोशी डिप्टी कलेक्टर चमोली, संदीप कुमार डिप्टी कलेक्टर पौड़ी व सुधीर कुमार डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाए गए हैं।