चम्पावत : चम्पावत निवासी एक युवक को पिथौरागढ़ की एक महिला को अश्लील संदेश भेजना भारी पड़ गया। महिला द्वारा पुलिस में तहरीर दिए जाने के बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने युवक को लोहाघाट से गिरफ्तार कर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी एक महिला ने पिथौरागढ़ कोतवाली में 22 अगस्त को तहरीर दी। जिसमें कहा गया था कि नीरज पांडेय नाम का एक व्यक्ति उसके व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर लगातार अश्लील मैसेज भेजता है। साथ ही महिला ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई और उसमें भी अश्लील पोस्ट की गई। महिला ने युवक पर उसकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इससे उसका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाल पुलिस पिथौरागढ़ ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी और आईपीसी की धारा 504, 506 और 509 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पिथौरागढ़ पुलिस ने बीते रोज गुरुवार को आरोपी नीरज पांडेय पुत्र गोविंद बल्लभ पांडेय निवासी चम्पावत को लोहाघाट से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस उसे अपने साथ पिथौरागढ़ ले गई।