कुमाऊं पोस्ट, टनकपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में आवेदकों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या को दूर करने की मांग की है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी की अगुवाई में आरटीओ कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिलेे के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को लाइसेंस बनाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरटीओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि इसमें मुख्य समस्या स्लॉट से संबंधित है। कहा कि लर्निंग लाइसेंस में 4 और डीएल में 16 हैं, जो कि जिले की अपेक्षा के अनुसार बेहद कम हैं। पर्वतीय जिला होने के कारण नेटवर्क की समस्या है और आवेदक जब आवेदन की प्रक्रिया के दौरान ओटीपी प्राप्त करता है तब तक स्लॉट समाप्त हो जा रहा है और इच्छुक आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस में आवेदन से वंचित हो जाता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरटीओ को ज्ञापन सौंपकर स्लाट की समस्या को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर महासचिव गोपाल सिंह बिष्ट, युवा कांग्रेस महामंत्री नीरज मिश्रा, जावेद सिद्धिकी, कृष्ण गोपाल, आमिर सुहैल आदि शामिल रहे।