कुमाऊं पोस्ट, चम्पावत : एसपी कार्यालय के एक पुलिस कर्मी के कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद दफ्तर के 79 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। प्रभारी एसपी सुखवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस कार्यालय में डॉ. मनीष बिष्ट की अगुवाई में टीम ने पुलिस कर्मियों का कोरोना सैंपल लिया। पुलिस की विभिन्न शाखाओं दूरसंचार, स्थानीय अभिसूचना इकाई, जिला अभियोजन कार्यालय में तैनात कुल 79 अधिकारियों व कर्मियों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। साथ ही विभिन्न थानों के पैरोकार, पुलिस लाइन, कोतवाली और यातायात पुलिस कर्मियों का भी टेस्ट हुआ। डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया कि 79 सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जाएगा। अब कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें