टनकपुर : जिले के मैदानी हिस्से में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। बुधवार को नगर में एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया। विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय गए थे। तबियत ज्यादा खराब होने पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पाजीटिव पाए गए। तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना पाजीटिव व्यक्ति रोडवेज का कर्मचारी है। सीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि बुजुर्ग को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। क्षेत्र में अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की जा रही है।