कुमाऊं पोस्‍ट, चम्‍पावत : जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की शाम जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा और 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों को आइसोलेट करने की तैयारी कर रहा है।
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि जिले में बुधवार को 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें सबसे ज्यादा 12 टनकपुर के मामले हैं। चम्पावत में में पिछले दिनों जसपुर से चम्पावत आए लोहाघाट विधायक के सुरक्षा कर्मी पुलिस जवान की पत्नी, बच्चा व सास सहित तीन अन्य की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जबकि तीन मामले लोहाघाट के हैं। जिनमें 14 आरटीपीआर, 6 एंटीजन और एक ट्रुनेट कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव हैं। सीएमओ ने बताया कि संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री की जुटाने की कोशिश की जा रही है और संक्रमितों के संपर्क में जो भी व्यक्ति आया होगा, उसे आइसोलेट कर उसकी कोरोना सैंपलिंग की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here