चम्पावत : जिले में पशुपालकों के बड़े पशुओं जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, खच्चर व छोटे पशुओं की बीमा योजना पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीएस जंगपांगी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक पशुपालक के 05 बड़े पशुओं व 50 छोटे पशुओं का रियायती दरों पर बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएल, अनुसूचित जाति, महिला पशुपालकों के पशुओं का प्रीमियम राशि का मात्र 20 प्रतिशत राशि पर व एपीएल, सामान्य वर्ग के पशुपालकों द्वारा 40 प्रतिशत राशि प्रीमियम का जमा करना है। बताया कि बीमा हेतु पशुपालक क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क कर अधिक जानकारी लेकर इस योजना का लाभ अधिकाधिक उठा सकते है। उन्होंने बताया कि 40 हजार कीमत की पशु पर बीपीएल पशुपालक द्वारा रू 594.00 मात्र देकर 03 वर्ष के लिए बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक 400 पशुओं का बीमा कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here