गौरव पाण्‍डेय, कुमाऊं पोस्‍ट, चम्‍पावत : हैलो! मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं, आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। …. यह सुनते ही फोन पकड़ा बालक चौंक गया और अपने चाचा को फोन दिया। उसके चाचा ने जब फोन करने वाले व्यक्ति से पूछा कि आप कहां से बोल रहे हैं और ऐसे केबीसी से फोन में कौन रकम जीतने लग गया तो उसने फोन काट दिया।
दरअसल, बीते सोमवार की देर सायं गोरलचौड़ में रहने वाले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहडाडा में शिक्षक गिरीश गहतोड़ी के घर के फोन पर पाकिस्‍तानी नंबर +923074914086 से एक काल आया। जिसे उनके भतीजे गौरव गहतोड़ी ने उठाया। वहां से फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हैलो! मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं और आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। यह सुनते ही गौरव चौंक गया और उसने झट से फोन अपने चाचा गिरीश गहतोड़ी को थमाया। फोन करने वाले व्यक्ति से उन्होंने बात की तो फिर उसने वही बात दोहराई कि आपकी 25 लाख की लॉटरी केबीसी में लग गई है। उसने अपना नाम विकास कुमार बताया। शिक्षक गहतोड़ी ने जागरूकता और समझदारी से काम लेते हुए उस व्यक्ति से मजाक-मजाक में कहा कि यह तो बढिय़ा हो गया फिर कि हमारी 25 लाख रूपये की लाटरी लगी है। उस व्यक्ति ने शिक्षक के बात करने के तरीके को भांप लिया और तुरंत फोन काट दिया।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

रहें जागरूक, न आएं इस तरह के किसी भी झांसे मेंं
कुमाऊं पोस्ट आप सभी पाठकों से अपील करता है कि यदि आपको इस तरह के अनजान नंबर से फोन आते हैं और वह आपसे बैंक, एटीएम, पासबुक, आनलाइन पेमेंट, पेटीएम वेरीफिकेशन, गूगल पे वेरीफिकेशन, ओटीपी आदि के बारे में जानकारी लेते हैं तो ऐसे अनजान लोगों के झांसे में न आएं। बैंक, ऑनलाइन पेमेंट कंपनी या ऐसी प्रतियोगिता के फर्जी नामों से कई लोगों को फोन आता है और वह संबंधित कंपनी या बैंक का अधिकारी बनकर आपसे बात करते हैं। वह अपनी बातों से आपको पूरी तरह विश्वास में लेकर आपसे आपकी कई निजी जानकारियां हासिल कर लेते हैं। अनजाने में कई लोग ऐसे हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं और उन्हें जब लाखों रुपये का नुकसान होता है तो तब उन्हें पछतावा होता है। लिहाजा, ऐसे अनजान काल आने पर किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी साझा न करें और इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करा सकते हैं। आपकी सावधानी की आपका बचाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here