चम्पावत : नगर के ज्ञालीसेरान मोहल्ले में स्थित जलागम कार्यालय में तैनात एक कर्मी कोरोना पाजीटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारी को आइसोलेट कर कार्यालय को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी जलागम परियोजना निदेशक सहित 12 अन्य के संपर्क में आया था। संपर्क में आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। एहतियात बरतते हुए कार्यालय को सील कर दिया गया है।