चम्पावत : 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में हर वर्ष लद्दाख में होने वाले शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने चम्पावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह रवाना हो गए हैं। वह 10 सितंबर को लौटेंगे, तब तक 46 वीं बटालियन रुद्रपुर में तैनात सुखवीर सिंह को चम्पावत का प्रभारी एसपी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक लद्दाख में गृह मंत्रालय हर वर्ष शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन कराता है। जिसमें देशभर से चुनिंदा सेना और पुलिस के जवान हिस्सा लेते हैं। इस बार चम्पावत के एसपी लोकेश्वर सिंह को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। चम्पावत से पहली बार कोई पुलिस कप्तान इस कार्यक्रम में शामिल होने लद्दाख गया है। बताया कि चंडीगढ़ में देशभर से शामिल होने वाले सैन्य और पुलिस अधिकारी एकत्रित होंगे और वहां एकसाथ लद्दाख की ओर जाएंगे। इसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 46 वीं बटालियन रुद्रपुर में तैनात सुखवीर सिंह को चम्पावत का प्रभार दिया गया है, एसपी सिंह के वापस आने तक वह कामकाज देखेंगे। एसपी लोकेश्वर सिंह 10 सितंबर को चम्पावत पहुंचने पर पुन: कार्यभार ग्रहण करेंगे।