बालेश्‍वर मंदिर की परिक्रमा करते भक्‍तजन और मंदिर समिति से जुडे लोग।

गौरव पांडेय, कुमाऊं पोस्ट चम्पावत : जिला मुख्यालय में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव शुरू हो गया है। कोविड-19 के चलते इस बार आयोजन को सांकेतिक रूप में ही किया जा रहा है। ध्वज पताकाओं के साथ मंदिर परिसर में ही परिक्रमा हुई और बालेश्वर मंदिर के नौले का जल मंदिर ले जा गया। पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों ने विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। इस बार आयोजन केवल तीन दिन का ही होगा।

 

 

 

चम्‍पावत के बालेश्‍वर मंदिर में अनुष्‍ठान करते यजमान।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

सोमवार को महोत्सव के पहले रोज बालेश्वर मंदिर परिसर में समिति से जुड़े लोग ही मौजूद रहे। पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी, विनोद पांडेय द्वारा गणेश पूजन, मातृ पूजन, षोडस पूजन, नवग्रहों का पूजन, चौंसठ योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन सहित तमाम अनुष्ठान संपन्न कराए और मां नंदा सुनंदा की स्थापना की गई। यजमान के रूप में एनडी गड़कोटी, प्रकाश पांडेय और पवन गिरी ने सपत्नीक अनुष्ठान किए। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार सार्वजनिक आमंत्रण नहीं दिया गया है। बताया कि आयोजन को इस बार सांकेतिक व प्रतीकात्मक रूप में ही मनाया जा रहा है और इस बार आयोजन को तीन दिन का ही रखा गया है। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक देवी लाल वर्मा, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, मंदिर समिति के सचिव विकास साह, मयूख चौधरी, किशोरी लाल साह, कमल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

बिना हाथ सेनेटाइज और नाम लिखे इजाजत नहीं
बालेश्वर मंदिर में हाथ सेनेटाइज और रजिस्टर में नाम लिखने के बाद ही प्रवेश की इजाजत है। मंदिर के महंत पवन गिरी ने बताया कि कोरोना के बाद हुए अनलाक से जब मंदिर में प्रवेश आदि की अनुमति दी गई थी, उसके बाद ही मंदिर में सेनेटाइजर रखा गया है और बिना सेनेटाइज किए किसी भी व्यक्ति का मंदिर में प्रवेश वर्जित है। साथ ही मंदिर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग के निर्देशों के तहत यह किया जा रहा है और प्रत्येक दिन मंदिर में आने वाले भक्तों की सूची क्षेत्रीय पुरातत्व कार्यालय अल्मोड़ा भेजी जाती है।

हाथ सेनेटाइज करता युवक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here