टनकपुर: क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार होने वाली कोरोना सैंपलिंग के बाद यहां मामले पकड़ में आ रहे हैं। टनकपुर में तीन और बनबसा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। टनकपुर चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.उमर ने बताया कि टनकपुर में 11 साल का किशोर, 22 साल का एक युवक और 35 साल की एक महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई है। जबकि बनबसा में मीना बाजार का एक 17 वर्षीय किशोर संक्रमित मिला है। चिकित्सक डॉ.उमर ने बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि सभी संक्रमितों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकाली जा रही है।