लोहाघाट : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट में हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि अस्पताल में विशेषज्ञ की तैनाती से अब हड्डी के मरीजों को परेशानी नहीं होगी और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए लोगों ने क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल का आभार जताया है।
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी व लोहाघाट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय ने डॉ.सिराजुल हक मलिक को सीएचसी लोहाघाट में अस्थि रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात किया है। वह अभी अपनी पढ़ाई पूरी करके आए हैं और सरकार से अनुबंध के तहत यह उनकी पहली ज्वाइनिंग है। उन्होंने सोमवार को लोहाघाट अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर लिया और वह मंगलवार से अपनी सेवाएं देंगे। क्षेत्रीय विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने कहा कि अपने विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओं का दुरुस्त और रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं।