खटीमा : ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के खटीमा क्षेत्र में तो लगातार ही कोरोना के मामले मिल रहे हैं। अब खटीमा के एसडीएम और तहसीलदार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार खटीमा के एसडीएम का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें वह कोरोना पाजीटिव पाए गए। जबकि खटीमा के तहसीलदार का ट्रुनेट मशीन के लिए टेस्ट हुआ, जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिले। दोनों अधिकारियों को एहतियातन तौर पर आइसोलेट कर दिया गा है। दोनों अधिकारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों व लोगों को होम क्वारंटीन करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग की जाएगी।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें