लोहाघाट में बंदीगृह का निरीक्षण करती तहसीलदार प्रियंका रानी।

कुमाऊं पोस्ट, चम्पावत : चम्पावत की तहसीलदार प्रियंका रानी ने लोहाघाट के विचाराधीन बंदीगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि यदि किसी नए विचाराधीन कैदी को लाया जा रहा है तो उसे अलग से क्वारंटाइन में रखा जाए।
बंदीगृह के निरीक्षण में पहुंची तहसीलदार चम्पावत के पास लोहाघाट तहसीलदार का भी प्रभार है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदीगृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विचाराधीन कैदियों की समस्याओं को भी सुना। साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही। बताया कि वर्तमान समय में बंदीगृह में कुल 39 कैदी विभिन्न घटनाओं के तहत रह रहे हैं। जिनमें 33 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान बंदीगृह प्रभारी को निर्देश दिए कि यदि अब कोई भी नया विचाराधीन कैदी लाया जाता है तो कोविड-19 के नियमों के तहत उसे परिसर में ही बने अलग बैरक में रखा जाए और उसकी सैंपलिंग भी कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य कैदियों की भी समय-समय पर कोरोना टेस्टिंग और अन्य चेकअप कराए जाएं। कहा कि मेडिकल जांच और कोरोना सैंपलिंग के बाद ही नए कैदी को अन्य कैदियों के बीच में शामिल किया जाए। साथ ही कैदियों से मिलने आने वाले परिचितों को आवश्यक या जरूरी होने पर ही मिलने दिए जाने को कहा। निर्देश दिए कि कोरोना के समयकाल में नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान नाजिर बची सिंह जीना, राजस्व उपनिरीक्षक सलमान आदि शामिल रहे।

लोहाघाट में बंदीगृह की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेती तहसीलदार प्रियंका रानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here