बनबसा : क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर्व पर गणपति बप्पा का आगमन हो गया। श्री जी सरकार परिवार की ओर से प्राचीन हनुमान मंदिर बनबास में आकर्षक सजावट की गई और गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
श्री जी सरकार परिवार के सुशील वर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण त्यौहार भव्य रूप से नहीं मनाया जा रहा है। सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में त्यौहार मनाया जा रहा है। शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा का आगमन हुआ। पुरोहित मदन काफले ने मंत्रोच्चारण के बीच विभिन्न पूजा-अनुष्ठान संपन्न कराए। मंदिर में सुबह-शाम आरती का आयोजन किया जा रहा है। श्री जी परिवार की ओर से मंदिर में खासी सजावट की गई है, जो कि काफी आकर्षक और सुंदर लग रही है। बताया कि दिन में भजन-कीर्तन का दौर जारी रहता है और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-आरती कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी, अंकित ठाकुर, विक्की कापड़ी, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।