चम्पावत : जिला मुख्यालय के बालेश्वर वार्ड में आज शनिवार को कोरोना वायरस की टेस्टिंग होनी थी, लेकिन चिकित्सा टीम के न पहुंच पाने से टेस्टिंग नहीं हो पाई। जिस कारण टेस्टिंग कराने के लिए आए लोग वहां से बैरंग वापस लौटे। लोगों का कहना था कि प्रशासन ने आज कोरोना टेस्ट के लिए तिथि निर्धारित की थी तो चिकित्सा टीम को वहां टेस्टिंग के लिए आना चाहिए था।

बालेश्वर वार्ड के सभासद रोहित बिष्ट ने बताया कि प्रशासन की ओर से उनको शनिवार को वार्ड क्षेत्र में कोरोना टेस्टिंग किए जाने की जानकारी दी थी। जिसके लिए वार्ड के अंतर्गत आने वाले रामलीला स्टेज को चयनित किया गया था और वहां पर लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जानी थी।सभासद रोहित बिष्ट ने बताया कि कोराना टेस्टिंग के लिए चिकित्सा टीम को आना था, लेकिन चिकित्सा टीम नहीं आई निर्धारित स्थल पर टेस्ट कराने के लिए लोग सुबह से ही वहां पहुंच गए थे और टीम का इंतजार करते रहे। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मौके पर चिकित्सा टीम नहीं पहुंची। जिस कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला और वह वहां से वापस लौटे। लोगों का कहना था कि जब प्रशासन ने तिथि निर्धारित की थी तो उन्हें कोरोना टेस्टिंग के लिए टीम को भेजा चाहिए था। सभासद रोहित बिष्ट ने बताया कि उन्होंने वार्ड के प्रत्येक सदस्य को सोशल मीडिया और मौखिक रूप से टेस्टिंग की जानकारी दी थी लेकिन टीम के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे समयकाल में प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सहयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here