देहरादून : द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी डीएनए जांच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खुद यह बयान देते हुए कहा कि विधायक पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे। साथ ही सीएम ने चेताया कि अगर विधायक के खिलाफ लगे आरोप सही साबित होते हैं तो सरकार और भाजपा संगठन उनके खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करेगी। आपको बता दें कि आरोपी महिला ने विधायक पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए डीएनए जांच की मांग की थी।
द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर बोलते हुए सीएम टीएस रावत ने कहा कि पुलिस जांच में अपना काम कर रही है। इस मामले में जांच पूरी तरह निष्पक्ष की जाएगी। जांच में विधायक नेगी और उनकी पत्नी पूरा सहयोग कर रहे हैं। बताया कि जांच टीम पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है।
गौरतलब है कि विधायक ने जांच टीम को उनकी पत्नी और आरोपी महिला के बीच हुई व्हाट्सएप चैट के मैसेज स्क्रीनशाट उपलब्ध करा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार व्हाट्सएप चैट को मुकदमे में अहम साक्ष्य माना जा रहा है। साथ ही इससे पहले जांच टीम ने पीडि़त महिला व उसकी भाभी के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए हैं।