कुमाऊं पोस्ट, चम्पावत : प्रदेश आह्वान पर प्रधानों का जल जीवन मिशन की टेंडर प्रक्रिया में रोक लगाए जाने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को जिले के चारों विकासखंडों में प्रधानों ने बीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा और टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। निर्णय लिया गया कि वह सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या रखेंगे।




ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह तड़ागी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे राज्य में ग्राम प्रधान जल जीवन मिशन की निविदाओं को रोक लगाने के लिए सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। शुक्रवार को भी जिले के प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम को ज्ञापन भेज टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की। चम्पावत में ब्लाक अध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी, लोहाघाट में ब्लाक अध्यक्ष भुवन भट्ट, पाटी में ब्लाक अध्यक्ष राजू बिष्ट और बाराकोट में ब्लाक अध्यक्ष राजू अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानों ने विकासखंड अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन भेेजा।
प्रधान संगठन के जिला पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि वह सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात करेंगे और वह अपनी समस्या से डीएम को अवगत कराएंगे।