कुमाऊं पोस्ट, चम्पावत : लाकडाउन के दौरान गांव को जोडऩे के लिए डेढ़ किमी सड़क काटने के बाद सुर्खियों में आए सौंज गांव की टीम-11 को अब प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। प्रशासन ने सौंज-11 टीम के साथ बैठक कर गांव के विकास और गांव की तस्वीर बदलने को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की। खुली बैठक में जहां टीम-11 ने एक ओर से गांव की समस्याएं रखीं, तो दूसरी ओर से प्रशासन ने समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग का पूरा भरोसा दिलाया।
मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौंज गांव की टीम-11 के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। सौंज-11 टीम की अगुवाई करने वाले शिक्षक इंदुवर जोशी ने विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया कि गांव के सेरा तोक में लगभग 70 नाली जमीन बंजर पड़ी हुई है। इसे आबाद करने को लेकर ग्रामीण और अधिकारियों के बीच में चर्चा हुई। सीडीओ ने कहा कि गांव को आत्मनिर्भर बनाया जाए, इसके लिए पूरा जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बंजर पड़ी जमीन पर पालीहाउस, कृषि, उद्यान, मत्स्य और अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर कार्य कर सकते हैं। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
सीडीओ ने भरोसा जताया कि यदि सौंज गांव पूरे मनोयोग से आत्मनिर्भर बनने की दिशा की ओर काम करता है तो वह स्वरोजगार के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगा और गांव की तस्वीर बदल जाएगी। इसके लिए सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर आत्मनिर्भर बनने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ लेकर कई पशुपालक, कृषकों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। सीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि वह बंजर पड़ी जमीन को आबाद करने के लिए कार्य करें, सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने ग्रामीणों से सामूहिकता के साथ काम कर गांव को नई दिशा देने का आह्वान किया। बैठक में डीडीओ एसके पंत, एपीडी विम्मी जोशी, सीवीओ बीएस जंगपांगी, बीडीओ केके जोशी, डीडीएमओ मनोज पांडेय, ग्रामीण सौंज-11 के इंदुवर जोशी, कौस्तुभानंद बिष्ट, ललित मोहन जोशी, गिरीश बिष्ट, सुरेश बिष्ट, नीरज बिष्ट, तिलक जोशी, भुवन बिष्ट, कमल किशोर जोशी, पंकज बिष्ट, मनोज जोशी मौजूद रहे।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
घटोत्कच्छ से सौंज तक बने मार्ग में होगा सीसी
लाकडाउन के दौरान गांव में रहने वाले शिक्षक इंदुवर जोशी की अगुवाई में गांव के ही लोगों ने घटोत्कच्छ मंदिर से गांव तक के लिए लगभग डेढ़ किमी की सड़क खुद ही बनाई थी। उसके बाद ग्रामीणों का यह कार्य खूब चर्चाओं में रहा और टीम एक मिसाल बनकर उभरी। मार्ग को पक्का करने की मांग ग्रामीणों ने बैठक में रखी, जिस पर सीडीओ ने तत्काल हामी भरते हुए कहा कि जल्द ही मार्ग को सीसी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सौंज-11 सोसायटी का गठन, होंगे सामाजिक कार्य, बनेगा महिला समूह
ग्रामीणों ने सौंज-11 सोसायटी का गठन कर उसका रजिस्ट्रेशन करा दिया है। शिक्षक इंदुवर जोशी ने बताया कि अब सोसायटी के माध्यम से तमाम सामाजिक कार्य किए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जाए और वह प्रशिक्षण लेकर दक्ष हों और स्वरोजगार की दिशा में काम करें, इसके लिए महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जाएगा।