चम्पावत-टनकपुर राजमार्ग पर चल्थी के पास मलवा हटाती जेसीबी मशीन।

चम्पावत -: मंगलवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित है। बुधवार को तेज बारिश के कारण चल्थी और आठवां मील के पास जबरदस्त मलवा आ गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है। साथ ही एनएच में कई अन्य स्थानों पर सड़क किनारे मलवा लगातार गिर रहा है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि एनएच खोलने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात है। लगातार हो रही बारिश से दिक्कतें आ रही हैं और मलवा भी लगातार गिर रहा है।

देखें तस्वीरें —
चम्पावत-टनकपुर राजमार्ग पर आठवां मील के पास मलवा हटाती जेसीबी।
चम्पावत-टनकपुर राजमार्ग पर चल्थी के पास मलवा हटाती जेसीबी मशीन।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here